निचलौलमहराजगंज

घर में घुसा तेंदुआ,गांव में अफरा-तफरी का माहौल

Spread the love



संपादक नागेश्वर चौधरी
निचलौल। थाना क्षेत्र मधवलिया रेंज के जंगल से सटे कोहड़वल गांव के सिसवाडीह टोले में मंगलवार दोपहर बाद एक तेंदुआ पहुंच गया। गांव के जयप्रकाश यादव के भूसा रखने वाले घर में छिप गया। एक महिला पर झपट्टा मारकर घायल भी किया है। इसे देखने के बाद परिवार के लोगों के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। अफरा-तफरी के बाद लोग छतों पर चढ़ गए। तेंदुए के दहशत से लोग परेशान हो गए हैं। सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी मधवलिया अजीत कुमार और एसओ निचलौल गौरव कन्नौजिया अपनी टीम के साथ पहुंच गए। तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए शाम को पिंजड़ा आ पाया। इसके बाद टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू करने की कोशिश शुरू की। देर शाम तेंदुए का रेस्क्यू कर उसे रेंज कार्यालय ले जाया गया। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलिया रेंज के जंगल से समीप कोहड़वल गांव के सिसवाडीह टोला पर एक तेंदुआ गांव के पूरब गेहूं के खेत के रास्ते घुस आया। तेंदुआ आते हुए जब ग्रामीणों ने देखा तो वे भयभीत हो गए। तेंदुआ गांव में सीधे जयप्रकाश यादव के भूसा रखने वाले पक्के मकान में चला गया। गनीमत यह रही कि इस घर के बगल में रिहायशी मकान में वह नहीं घुस गया। तेंदुए के आने की जानकारी मिलते ही घर के लोग भयभीत हो गए और पड़ोस के घरों में जाकर इसकी सूचना दी। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी मधवलिया अजीत कुमार को दी। उन्होंने अपने साथ डिप्टी रेंजर अभिषेक सिंह,प्रमोद मिश्र,वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम और एसओ गौरव कन्नौजिया की टीम के साथ गांव पर पहुंच गए। तेंदुए को देखने के लिए गांव के लोग आसपास के छतों पर चढ़ गए। लोगों की काफी भीड़ लग गई। शाम पांच बजे के बाद पिंजड़ा गांव में पहुंचा और इसके बाद उसे रेस्क्यू करने की कोशिश शुरू हुई। देर शाम को वन विभाग,डब्ल्यूटीआई और पुलिस टीम तेंदुए का रेस्क्यू कर पिंजड़े में बंद करके निचलौल स्थित मधवलिया रेंज कार्यालय लेकर आई। वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि तेंदुए को पकड़ लिया गया है। उसका डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में जब तेंदुआ गांव में घुसा उस समय गांव की बनकटाई नाम की महिला के सिर में पंजा से हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार महिला का इलाज सीएचसी में हुआ है,जबकि सीएचसी से पता करने पर वहां इमरजेंसी में इसका विवरण नहीं है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि महिला को हल्की चोट लगी है। मधवलिया रेंज के ग्राम कोहड़वल,सिसवाडीह,रौतार, तुलसीपुर,दुधराई,सिंहपुर और औराटार आदि गांवों से जंगल की दूरी एक से दो किमी ही है। ऐसे में इन गांवों में जंगली जानवरों का डर ग्रामीणों को बना रहता है। मंगलवार को तेंदुआ गांव के पूर्व गेहूं के खेत के रास्ते आया और घर में घुस गया।
सिसवाडीह टोला पर एक तेंदुआ खेत की तरफ से दोपहर बाद एक बजे के करीब पहुंचा। इसके बाद वन विभाग की टीम वहां मौके पर पहुंची। तेंदुए को भूसा वाले घर में सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग के लोगों ने घर के बाहर जाल लगाकर सुरक्षित कर दिया था। रेस्क्यू करने के लिए पिंजड़ा शाम पांच बजे के बाद पहुंचा।
मधवलिया रेंज के ग्राम कोहड़वल के टोला सिसवाडीह में एक व्यक्ति के घर में तेंदुआ छिप गया था। तेंदुआ मादा है। उसे रेस्क्यू करने के लिए पिंजड़ा मंगाया गया। तेंदुए को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया गया है। उसका परीक्षण कराकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!