तीन बोरी यूरिया खाद के साथ एक युवक गिरफ़्तार

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम एवं वांछित/वारंटियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह थाना ठूठीबारी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 04.04.2025 को हे0का0 मानिकचन्द्र व का0 अंशुम यादव द्वारा जाँच प्रार्थना पत्र,देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म के मद्देनजर त्वरित पुलिसिंग करते हुए राजाबारी पुल पर से एक अभियुक्त सुरज गुप्ता पुत्र बैजनाथ उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम राजाबारी,थाना ठूठीबारी,जनपद महराजंगज व 03 बोरी यूरिया खाद व एक प्लटिना मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 110 कस्टम एक्ट बरामद कर मौके से पुलिस कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय रवाना किया गया।