आनन्दनगर - फरेंदा
अनाधिकृत ढाबो पर पेट भरने के लिए रोक देते है रोडवेज बस

संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
आनन्द नगर। नियम के अनुसार रोडवेज बस को किसी ढाबा व रेस्टोरेंट पर नहीं रोके जाने के आदेश हैं। फिर आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए रोडवेज के चालक परिचालक रास्ते में मुफ्त का खाना खाने को बसों को करीब आधा आधा घंटा रोके रहते हैं। फुटपाथी रेस्तरां वाले व ढाबा संचालक सवारियों से खाने के मनमाने रुपए वसूलते हैं और रोडवेज चालक व परिचालक से खाने का कोई रुपया नहीं लेते इसी लालच में बसों को रोका जाता है। आनंद नगर,भैया फरेंदा के पास पकौड़ी व पुड़ी की फुटपाथी दुकानों के सामने रोड पर ही रोडवेज की बसें रुकने से कभी कभी आवागमन भी प्रभावित हो जाता है। लेकिन अब कार्रवाई शून्य है।