सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। आज आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सभी 14 वार्डो के सभासदों ने नौतनवां तहसील पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी नौतनवा को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों में विकास कार्य न होने बिना टेंडर के पैसा निकालने व बिना बोर्ड बैठक किए धन का दुरुपयोग करने व 27 जनवरी से सभी 14 वार्डो के आम जनमानस के साथ धरना प्रदर्शन करने जैसे दर्जनों मुद्दों पर ज्ञापन देते हुए चेताया। जानकारी के मुताबिक विगत एक सप्ताह पूर्व 17 जनवरी को अधिशासी अधिकारी,लिपिक व अध्यक्ष की एक औपचारिक बैठक में आय-व्यय हिसाब-किताब लेखा-जोखा नगर पंचायत का देने के लिए बैठक बुलाया गया था। जिसमें सभी सभासद समय से उपस्थित हुए कई घंटे इंतजार भी किए लेकिन अधिशासी अधिकारी,लिपिक व अध्यक्ष कार्यालय नहीं पहुंचे आय-व्यय हिसाब नहीं देने से स्पष्ट हो रहा है कि अधिकारियों द्वारा मनमानी ढंग से ठेकेदारी व धन दोहन इत्यादि कार्य किया जा रहा है जिसका आरोप सभासदों द्वारा सही साबित हो रहा है सभासदों की माने तो करोड़ों रुपए की लूट का मामला आदर्श नगर पंचायत सोनौली में चल रहा है इसीलिए हिसाब देने से कतरा रहे हैं अधिकारी विगत 24.9.2024 से कोई बोर्ड की बैठक नहीं हुई है और ना ही किसी प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा पास किया गया है। हालांकि आज जिलाधिकारी महराजगंज व उपजिलाधिकारी नौतनवा को पत्र भेज कर जांच का गुहार लगाया गया है अब देखने वाली बात यह है कि अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत के धन दोहन एवं लूट पर अग्रिम क्या कार्रवाई होती है।