ट्रैफिक पुलिस ने यातायात जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

यातायात नियमों के उल्लंघन में 44 वाहनों का चालान
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। आज दिनांक 21.01.2025 को पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अनुज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा महराजगंज शहर क्षेत्र में लोगों को यातायात जागरूकता के नियमों के बारें में जागरूक किया गया।

1- सड़क सुरक्षा माह 2025 के दृष्टिगत ओवर स्पीडिंग के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु महाराजगंज फरेंदा राष्ट्रीय राजमार्ग 730 आईटीएम चौकी के पास यातायात पुलिस द्वारा स्पीड राडार गन लगाकर तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोक कर जागरूक किया गया कि तेज गति से वाहन ना चलाएं अपने निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं तथा नियम विरुद्ध पाए गए वाहन चालकों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।
2- आज दिनांक 20/01/2025 को यातायात पुलिस द्वारा सक्सेना चौराहे से उद्योग चौराहे तक रोड के दोनों तरफ खड़े वाहनों और ठेलों को हटवाया गया तथा निर्देशित किया गया कि अपने वाहनों और ठेलों को नियत स्थान पर खड़ा करें तथा साथ ही साथ जो वाहन रोड पर खड़े पाए गए उन पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।
3- ऑपरेशन कार-ओ-बार के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों और तिराहों पर यातायात पुलिस द्वारा ब्रिथ एनालाइजर लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गयी और दोषी पाए गए वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
4- सड़क सुरक्षा माह 2025 के दृष्टिगत शीत ऋतु और कोहरे को देखते हुए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई और साथ ही साथ लोगों को जागरूक किया गया कि नाबालिग बच्चो को वाहन न चलाने,तीन सवारी न बैठने,बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने,नशे की हालत में गाड़ी न चलाने,वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी। कुल 44 वाहनों का चालान कर 95000 का जुर्माना किया गया।