पुरन्दरपुर
बाजार करने आये ब्यक्ति की बाइक चोरी
संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
पुरन्दरपुर। थाना अंतर्गत मोहनापुर 21/01/2025 मंगलवार साप्ताहिक बाजार करने आये बिरजू पुत्र श्याम देव निवासी चौतरवा हीरो इंस्पेंडर बाइक (UP56AN9705) चोरी हो गयी। जानकारी के अनुसार मंगलवार बाजार करने आया था,वहां बाइक खड़ी कर बाजार में खरीददारी करने गये। बाहर निकलने पर बाइक गायब था। क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर सक्रिय है। बाजार में लगातार हो रही बाइक की चोरी से लोगं में भय का माहौल बन गया है।