पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार,एक को लगी गोली
ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा नहर पुल के पास घेराबंदी के बाद पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर पकड़े गए हैं। इस दौरान तस्करों को ओर से फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी। घायल तस्कर को पुलिस अस्पताल ले गई। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि महराजगंज से गोरखपुर रोड पर पशु लदी पिकप तेज रफ्तार से जा रही है। रास्ते में पुलिस कर्मियों ने रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ने पिकप नहीं रोका। कंट्रोल रूम की सूचना पर भिटौली,श्यामदेउरवा सहित चार थानों की पुलिस भैंसा पुल के पास घेराबंदी कर पशु तस्करों का इंतजार करने लगी। थोड़ी देर में पिकप आती दिखी। पुलिस कर्मियों ने पिकअप को रोकने का इशारा किया। बताया जा रहा है कि तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस भी गोली चलाई। जिसके बाद दो पशु तस्कर पकड़े गए। पिकप से चार गोवंशीय पशु बरामद किए गए हैं। घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए परतावल सीएचसी में भर्ती कराया गया। पूछताछ में गोली लगने वाले आरोपित ने अपना नाम अशफाक पुत्र लियाकत,खलवा पट्टी थाना धनहा जिला पश्चिम चंपारण बिहार बताया व एक आरोपी की पहचान ड्राइवर भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी समीर पुत्र जीत मोहम्मद के रूप में हुई है। परतावल सीएचसी पर इमरजेंसी में तैनात डाक्टर फुरकान का कहना है कि अशफाक पुत्र लियाकत नाम के युवक को बाएं पैर में गोली लगी हुई है। उसका इलाज किया जा रहा है।
एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पशु तस्करी की सूचना पर पुलिस टीम कई दिन से लगी थी। मंगलवार की देर रात सूचना पर भिटौली,श्यामदेउरवा,कोठीभार आदि थानों की पुलिस भैंसा नहर पुलिस के पास घेराबंदी की। रोकने के इशारा पर पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अशफाक नाम के आरोपित के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका एक साथी समीर पूरे जीत मोहम्मद पकड़ा गया है। वह भिटौली क्षेत्र का निवासी है। प्रकरण में केस दर्ज करने की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पिकप में गोवंशीय पशु बरामद किए गए हैं। एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पकड़ी गई पिकप कुशीनगर जिले की एक महिला के नाम से पंजीकृत है।