केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री ने हज यात्रा को लेकर कोटा पॉलिसी पर किया हस्ताक्षर

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू पांच दिवसीय सऊदी अरब के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने इस साल की हज यात्रा को लेकर कोटा पॉलिसी पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत की तरफ से इस बार 175,025 लोग हज के लिए सऊदी अरब जा सकेंगे। यह कोटा पिछले साल अगस्त महीने में फाइनल हो गया था,जिसपर अब दोनों देशों के मंत्रियों ने हस्ताक्षर किए। सऊदी अरब हर साल हज कोटा में बदलाव करता है और दुनियाभर के देशों के साथ इस पर समझौते करता है,जिसमें भारत भी एक है।
हालिया समझौता अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक बिन फवजान अल-राबिया के बीच जेद्दा में हुआ है। समझौते की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हज यात्रा के लिए एक “शानदार खबर” है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर हज अनुभव यात्रा करने के लिए प्रतिबद्ध है।