जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर: जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर कालेज तेतरी बाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती आज वंदना सभा में समारोह पूर्वक मनाई गई। सभी वक्ताओं ने नेताजी के उच्च जीवन आदर्शो को जीवन में अंगीकार करने की बात कही।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 राजेश कुमार श्रीवास्तव व छय रोग जिला समन्वक सतीश चंद्र मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन व नेता जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 राजेश कुमार श्रीवास्तव ने नेताजी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा भारत के वीर सपूत,महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन का एकमात्र ध्येय मां भारती की आजादी रहा जिसे अपने चमत्कारिक नेतृत्व से लाखों देशवासियों को संकल्पित बना दिया। उनकी वीरगाथा आज भी भारतीयों के लिए आदर्श प्रेरणा है ।उनके साहस और संघर्षों को युगों युगों तक यह देश नहीं भूल पाएगा।
आगे उन्होंने कहा अपनी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता से नेता जी ने लोगों को संगठित किया और आजाद हिंद फौज बनाकर आजादी के लिए सशस्त्र आंदोलन किया। उनके विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। छह रोग जिला समन्वयक सतीश चंद्र मिश्र ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेता जी ने देश की आजादी के संघर्ष को आगे बढ़ाया।

इसके अलावा कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य वेंकटेश्वर चंद्र मिश्र तथा छात्र भैयाओं ने भी नेताजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ आचार्य श्री निमिष शुक्ल ने अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आनंद मिश्र समेत समस्त आचार्य बंधुओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।