पॉस्को एक्ट का आरोपी गिरफ़्तार भेजा गया जेल

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
निचलौल(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष निचलौल गौरव राय कन्नौजिया के निकट पर्यवेक्षण में उ0नि0 ओमप्रकाश गुप्ता व का मानिकचन्द्र यादव के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम व महिला अपराध में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0018/25 धारा 137 (2),352,351(2),65(1) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो अधिनियम से संबंधित अभियुक्त किशन पासवान पुत्र शिव पासवान नि0 ग्राम पकौली थाना खड्डा जिला कुशीनगर हालपता शितलापुर बांध टोला थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र करीब 21 वर्ष को आज दिनांक 23.01.2025 को समय 11.42 बजे पर उसके घर ग्राम शीतलापुर बाध टोला थाना निचलौल से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय महराजगंज भेजा गया।