महराजगंज
स्कूली बच्चों ने मावन श्रृंखला बनाकर ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों किया जागरूक

प्रांजल केसरी
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में यातायात जागरूकता बढ़ाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता अभियान कर लोगों को जागरूक किया गया।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चल रहे सड़क सुरक्षा माह 2025 के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा आरटीओ और जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में लोहिया पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक स्कूल के बच्चों की मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा सुरक्षित तरीके से सड़क पर चलने हेतु शपथ दिलाया गया।
– सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करे।
– ट्रैफिक सिग्नल का पालन जरूर करे।
– शराब पीकर गाड़ी न चलाए।
– गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचे।