
इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज: जनपद के निचलौल क्षेत्र में मछली मारते समय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार निचलौल कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जयश्री में बृहस्पतिवार की शाम पोखरी में मछली मारते समय एक व्यक्ति को अचानक उल्टी होने लगी। जिससे वह अचेत होकर पोखरे में ही गिर पड़ा।
जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने उस व्यक्ति को अचेत अवस्था में पोखरी से बाहर निकाला और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निजी वाहन से अचेत पड़े व्यक्ति को सीएचसी निचलौल पहुँचाया जहां पर डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया,जहां मृतक व्यक्ति की पहचान बुनेल (50) पुत्र हरी लाल ग्रामसभा जयश्री थाना निचलौल जनपद महराजगंज के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।