
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
पनियरा(महराजगंज)। शीतकालीन अवकाश के बाद शुक्रवार को जब नौनिहाल नए वर्ष में पहली बार विद्यालय पंहुचे तो बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया। 31 दिसम्बर से ही कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में अवकाश चल रहा था। नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार ने कहा कि शीतकालीन अवकाश के चलते विद्यालय बंद था जिसके चलते छात्राओं के साथ नव वर्ष सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिला।

उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा कम्पोजिट,पनियरा,महराजगंज के छात्र-छात्राओं के स्कूल पहुंचने पर उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा शिक्षक वरेश कुमार ने स्वयं द्वारा निर्मित क्राफ्ट बैग, टाॅफी-बिस्किट,गुब्बारे भेंट देते हुए बच्चों से कहा”आपका विद्यालय में वापस स्वागत है! आशा है कि आपका अवकाश बहुत बढ़िया रहा होगा। आप मुस्कराते रहें हमें खुशी है कि आप यहाँ हैं।” छुट्टियों में बच्चों ने अपने माता पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिताया जिसे आज बारी बारी से उन्होंने शिक्षक के साथ साझा किया। शिक्षक द्वारा नए वर्ष पर इस तरह का स्वागत व गिफ्ट पाकर बच्चे बहुत खुश व उत्साहित थे। स्वागत समारोह में सभी कक्षाओं के माॅनीटर आयुष,शिवानी,राजाबाबू,सपना,अमित,अंशिका,आलोक,कृषा,उजाला,पायल आदि का सहयोग रहा।