जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की गई बैठक

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज: जिले में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जनवरी से मई 2025 तक अबतक कुल 242 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं,जिनमें 169 लोगों की मौत हो चुकी है। केवल मई माह में 55 दुर्घटनाएं हुईं और 43 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इन चिंताजनक आंकड़ों को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने दुर्घटनाओं के आंकड़े प्रस्तुत किए,जिसे सुनने के बाद जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह हालात बहुत गंभीर हैं और तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाने होंगे। डीएम ने लोक निर्माण विभाग को जिले के ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने और वहां सुरक्षा उपाय जैसे साइनेज और रंबल स्ट्रिप्स लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि नशे में वाहन चलाने,ओवरस्पीडिंग और गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही उन्होंने माध्यमिक विद्यालयों में ‘रोड सेफ्टी क्लब’ बनाने और विद्यार्थियों को यातायात के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए। सड़क हादसों में हुई मौतों का कारण जानने के लिए जिलाधिकारी ने एक विशेष समिति गठित कर डेथ ऑडिट कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम किया जाए और कोई मौत प्रशासनिक लापरवाही की वजह से न हो। बैठक में एसडीएम सदर रमेश कुमार,अधिशासी अभियंता देवेंद्र मणि,आर.के.मिश्रा,डीआईओएस पी.के.शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।