माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली युवती ने फंदे से लटक कर दे दी जान


संपादक नागेश्वर चौधरी
देवरिया। जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा कस्बे में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ सिटी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
भलुअनी थाना क्षेत्र के सोनारी गांव की रहने वाली चारु यादव( 25 ) पुत्री शैलेंद्र पथरदेवा के एक माइक्रो फाइनेंस में काम करती थी। वह कस्बे में ही किराए पर कमरा लेकर रहती थी। मकान मालिक के अनुसार मंगलवार की रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। बुधवार की सुबह जब काफी देर तक चारु के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो महिला मकान मालिक उसे जगाने पहुंची। कई बार आवाज देने के बाद भी जब कमरे कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो मकान मालिक को कुछ शक हुआ। खिड़की से झांकने पर चारु टीन शेड के पाइप से रस्सी के सहारे लटकता हुआ दिखाई दी। उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। तख्ते के उपर कुर्सी रखी हुई थी जिसके सहारे चारु ने घटना को अंजाम दिया था। मकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसएचओ मृत्युंजय राय मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थोड़ी देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मां उर्मिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेड्डी भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की।
पथरदेवा में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्य करने वाली युवती का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
संजय कुमार रेड्डी, सीओ देवरिया