

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। जनपद के निचलौल तहसील परिसर में तहसीलदार के ऑफिस का एसी निचलौल कस्बा निवासी एक 13 वर्षीय युवक कृष्णा साहनी पुत्र महेंद्र साहनी उम्र लगभग 13 वर्ष मोहल्ला आजाद नगर निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज को तहसील परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी बच्चे को एसी के साथ दौड़ा कर पकड़कर उपजिलाधिकारी के गाड़ी से थाना निचलौल पर लाकर पुलिस को सुपुर्द किया। इसके संबंध में खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी आगे देखना यह है कि अभी इसी उम्र में यह बच्चा अपने आप बता रहा है कि 4-5 दफा किसी न किसी मामले में पड़कर थाने लाया गया है अब देखना यह है कि निचलौल पुलिस इस बच्चे के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है।