76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महराजगंज में भव्य आयोजन

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: 26 जनवरी 2025 को 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के कुशल नेतृत्व में पुलिस लाइन महराजगंज में भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं सांसद महराजगंज पंकज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन
परेड के निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि ने जवानों के अनुशासन और समर्पण की प्रशंसा की। परेड में शामिल पुलिसकर्मियों ने अनुशासन और जोश के साथ मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न दलों ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया।
कैम्प कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण गणतंत्र दिवस की शुरुआत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इस मौके पर कैम्प कार्यालय में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने सभी जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन महराजगंज के नागरिकों और पुलिस विभाग के लिए गर्व का अवसर बना। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी उल्लासमय बना दिया।