महाकुंभ में धर्म संसद: अखाड़ों के बायकाट के बाद देवकी नंदन ठाकुर बोले-मुझे सनातन बोर्ड का अध्यक्ष नहीं बनना,सनातन की रक्षा करना चाहता हूं

संपादक नागेश्वर चौधरी
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में सोमवार को हुई धर्म संसद में अखाड़ों के बायकाट के बाद कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का बयान सामने आया है.उन्होंने कहा है कि लोगों में चर्चाएं थीं कि मैं सनातन बोर्ड का अध्यक्ष बनना चाहता हूं,इसलिए ये सब कर रहा हूं.आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मुझे कोई पद प्रतिष्ठा नहीं चाहिए.मैं शपथ खाकर कहता हूं कि मुझे कोई पद की इच्छा नहीं थी.मैं तो बस सनातन की रक्षा चाहता हूं.देवकीनंदन ठाकुर ने एक शपथ पत्र भी जगद्गुरु श्रीजी महाराज और जगद्गुरु विद्या भास्कर को सौंपा,जिसमें उन्होंने सनातन बोर्ड में कोई भी पद नहीं लेने की बात दोहराई है.धर्म संसद में प्रस्ताव-अयोध्या की तर्ज पर मथुरा में बने श्रीकृष्ण मंदिर : सनातन धर्म संसद में सोमवार को देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड का प्रारूप पेश किया. अखाड़ों के बायकाट के बीच हुई धर्म संसद में पांच प्रस्ताव पारित किए गए.इसमें सनातन बोर्ड की स्थापना की मंजूरी दी गई,जिसे ‘सनातन हिंदू बोर्ड 2025’ नाम दिया गया.यह बोर्ड एक स्वतंत्र निकाय के रूप में काम करेगा,जिसमें चारों सम्प्रदाय के प्रमुख जगतगुरु सदस्य होंगे.धर्मांतरण रोकने और मठ मंदिरों को सरकार से मुक्त करने का काम बोर्ड के दायित्व में होगा.
ये प्रस्ताव हुए पारित
श्री राम जन्मभूमि मंदिर की तर्ज पर भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य मंदिर का निर्माण किया जाए.
सभी प्रमुख मंदिरों में पूजा और प्रसाद वितरण की व्यवस्था वैदिक मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार की जाए.
वर्शिप एक्ट को खत्म किया जाए.देशभर के मंदिर सरकारी नियंत्रण से हटे.हर बड़े मंदिर में गोशाला का निर्माण किया जाए.
हिंदुओं के धर्मांतरण और दूसरे धर्म में विवाह पर रोक लगाया जाए.
सनातन बोर्ड का मुख्य कार्य : बोर्ड का मुख्य कार्य मठ-मंदिरों को सरकार से मुक्त कराना,मठ-मंदिरों में गौशाला और गुरुकुल की स्थापना करना होगा.इसके साथ ही मंदिरों में पुजारियों की नियुक्ति,सनातन धर्म से जुड़े गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता और लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने के लिए सनतान बोर्ड गठन करेगा।
गठन की कवायद को झटका: सनातन बोर्ड के गठन को बड़ा झटका लगा है.अखाड़ा परिषद ने प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार बुलाई गई धर्म संसद में शामिल होने से इंकार कर दिया.कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में आज मेला क्षेत्र में सनातन धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है. सेक्टर 17 के शांति सेवा शिविर में कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ. कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इससे किनारा कर लिया.