बांसी मेले का डीएम और नगर पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। सिद्धार्थ नगर जनपद के बॉंसी नगर पंचायत में आज दिनांक 28-12-2025 को माघ मेले का उद्घाटन सिद्धार्थ नगर जिलाधिकारी की उपस्थिति में राजा जय प्रताप सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा द्वारा विधि विधान के साथ पूजन करके मेला संस्थापक के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका ईओ और क्षेत्र के सम्मानित गण उपस्थित रहे।

इस मेले का संचालन नगर पालिका और जिला प्रसाशन के सौजन्य से संचालित होता है,मेले में सुरक्षा की भरपूर व्यवस्था जिला प्रसाशन द्वारा कराया गया है यह मेला माघ मेला के नाम से प्रसिद्ध है यह मेला राप्ती नदी के तट पर पूरे 35 दिन तक चलता है कल के दिन यहां राप्ती नदी के तट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर लोग स्नान ध्यान करके अपने श्रद्धानुसार दान करते है उसके पश्चात मेले का आनन्द लेने के साथ साथ अपने आवश्यकता के अनुसार सामानो की खरीदारी करते है इस मेले मे दूर दूर से बड़ी बड़ी दुकाने आती है और एक महीने तक अपना व्यवसाय करते है खाझा यहां की मुख्य मिठाई है।