डीएम ने आय प्रमाण पत्र को लेकर मिलने वाली शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आय प्रमाण पत्र को लेकर मिलने वाली शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया है। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति पेंशन,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि में अभ्यर्थियों को आय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता और जनसुनवाई में निर्गत आय प्रमाण-पत्र के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को पत्र जारी कर आदेशित किया है कि सम्यक छानबीन कराकर ही आय प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाना सुनिश्चित करें।
यदि आय प्रमाण-पत्र निर्गत होने के उपरांत शिकायत होने पर जाँच के पश्चात आय प्रमाण-पत्र निरस्त करने की स्थिति उत्पन्न होती है तो पूर्व में आय प्रमाण-पत्र निर्गत करने हेतु प्रस्तावक एवं निर्गत अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि तहसील स्तर से आय प्रमाण-पत्र जारी करने के पश्चात निरस्त किये जाने की स्थिति में नियुक्तियों व अन्य कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता है तथा जिला प्रशासन की छवि धूमिल होती है।
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति,पेंशन,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि में अभ्यर्थियों को जारी आय प्रमाण-पत्र को लेकर शिकायत के उपरांत निरस्त होने के मामले सामने आए हैं,जिसको लेकर जिलाधिकारी ने उक्त आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी के आदेश के उपरांत ऐसे मामलों में कमी आने की आशा है।