राष्ट्रीय
सुप्रीम कोर्ट: गर्मी की छुट्टियां अब ‘आंशिक अदालती कार्य दिवस’


प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नियमों में बदलाव करते हुए अपनी पारंपरिक गर्मी की छुट्टियों को ‘आंशिक अदालती कार्य दिवस’ नाम दिया है। विभिन्न हलकों में शीर्ष कोर्ट को लंबे अवकाश मिलने को लेकर आलोचनाओं के बीच यह बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन सुप्रीम कोर्ट नियम,2013 में संशोधन का हिस्सा था,जो अब सुप्रीम कोर्ट (दूसरा संशोधन) नियम,2024 हो गया है। संशोधित नियम मे ‘अवकाशकालीन जज’ शब्द भी खत्म होगा। इसकी जगह जज कहा जाएगा। आंशिक न्यायालय कार्य दिवस 26 मई,2025 से शुरू होंगे व 14 जुलाई को समाप्त होंगे।