Crime Newsमहराजगंज

दलित युवक पर धारदार हथियार से प्राण घातक हमला,मुकदमा दर्ज

Spread the love




उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज: नगर पालिका क्षेत्र में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम की तैयारी से वापस आ रहे एक दलित युवक पर प्राण घातक हमला कर दिया है। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार अमित कुमार पुत्र प्रसिद्ध निवासी पंत नगर अमरुतियां वार्ड नंबर 5 का निवासी है। पीड़ित बीते 12 अप्रैल की शाम लगभग 9.20 मिनट पर सदर कोतवाली के सोहरौना गांव के बुद्ध बिहार से अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम की तैयारी देख कर अपनी मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था। उसी समय केवटहीया ईंट भट्ठे के पास दस लोगों ने घेर कर युवक पर जाती सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए धारदार हथियार जैसे फरसा,तलवार,पांच और लाठी से बुरी तरह हमलावर हो गए। जिसमें युवक घायल हो गया।
पीड़ित की तहरीर पर मु0अ0सं0 0189/2025 के तहत धारा 191(2),191(3),115(2) 352,351(3) 3(1) द अनुसूचित जनजाति के तहत 10 लोगों बिरजू,राजन,रवि,गोविंद, अविनाश,अनिल,सोहन साहनी,संतोषी,गणेश साहनी और रंजीत साहनी पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस धरपकड़ में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!