यातायात माह के दौरान जारी है चेकिंग,1099 वाहन का काटा चालान


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले में यातायात पुलिस और जिले की पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान व्यापक तौर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हर दिन सैकड़ों वाहनों का चालान करते हुए लाखों रुपए का जुर्माना ठोका जाता है। एक बार फिर शनिवार को पुलिस ने 1099 वाहनों का चालान करते हुए 13 लाख 36 हजार 500 का जुर्माना ठोंक दिया। चंदौली जिले की पुलिस से द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद क्षेत्राधिकारी रघुराज की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र यादव और उनकी टीम पूरे दिन चालान के लिए जिले के भीड़-भाड़ वाले इलाके में गश्त करती रहती है। पुलिस के द्वारा चलाए गए इस अभियान में लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता के उपाय बताने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले के 688 लोगों का चालान काटा गया। साथ ही नो पार्किंग एरिया में गाड़ी पार्क करने पर 132 लोगों की खिलाफ कार्यवाही की गई। इसके अलावा मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले 65 बाइक सवारों का चालान काटा गया। बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वाले 40,बिना वैलिड इंश्योरेंस के गाड़ी चला रहे 16 और खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने वाले पांच लोगों का भी के खिलाफ भी कार्यवाही की गई। पुलिस ने इस अभियान में काली फिल्म लगा गाड़ियों पर भी एक्शन लिया गया। ऐसी तीन गाड़ियां पड़कर कार्यवाही की गई। वहीं गलत नंबर प्लेट लगाकर चल रही 55 गाड़ियां पर कार्रवाई करके चालान किया। इस दौरान 58 लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते पकड़े गए। उनके खिलाफ की कार्यवाही की गई। इसके अलावा लोगों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामलों में अलग-अलग कारणों से चालान काटकर दो वाहनों को सीज भी किया गया।