जनपद स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता डायट में सकुशल सम्पन्न

इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
महराजगंज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जनपद स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज में सकुशल संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय जंगल फरजन्दली के छात्र ऋतेश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय स्तर पर प्रथम, अरशद अली मिठौरा प्रथम से द्वितीय एवं पवन यादव ने प्राथमिक विद्यालय बहरौली से तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर से अंकुश चौरसिया ने कम्हरिया खुर्द से प्रथम,रहमत अंसारी बूढ़ाडिह कला से द्वितीय एवं शाइस्ता तरकुलवा तिवारी से तृतीय स्थान प्राप्त किया। और कम्पोजिट विद्यालय पिपरा रसूलपुर की छात्रा कुमारी कामिनी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट स्तर पर प्रथम,शिवम गुप्ता ने बरवां खुर्द से द्वितीय एवं खुशी अम्बेडकर ने गोपाला से तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा कम्पोजिट विद्यालय प्राथमिक स्तर पर आलोक ने रतनपुरवां से प्रथम,आयुष सिंह ने महुवां महुईं से द्वितीय एवं सत्यवान चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक स्तर से तीन तीन छात्रों का चयन किया गया। सभी प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डाक्टर अभिजीत सिंह ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डायट के सभी प्रवक्ता एवं जनपद के शिक्षक गण उपस्थित रहे।