राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधन संघ के सभी सदस्य स्कूलों ने पहलगाम में मारे गए निर्दोषों की आत्मा के लिए दी शांति प्रार्थना

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
गोरखपुर। आज राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के सभी सदस्य स्कूलों ने अपने स्कूलों में 2 मिनट का मौन रखकर कल पहलगाम में हुई नरसंहार में मारे गए निर्दोषों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए यह प्रतिज्ञा दिलाई गई की पाकिस्तानी परस्त आतँकवादियों ने जो हिंदू मुस्लिम एकता में दरार डालने का दुःसाहस किया है उसे हम सभी भारतवासी किसी भी मूल्य पर सफल नहीं होने देंगे। हमारा पूरा भारतवर्ष एकजुट होकर इस आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए हम सभी भारतवासी पीड़ित परिवारों व भारत सरकार के साथ मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
जम्मू कश्मीर पहले भी भारतवर्ष का ताज था आज भी भारतवर्ष का हृदय है राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगा। डॉ.गोस्वामी गौरव भारती,राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ