गोंडा बना जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन


-गोंडा जनपद ने 25वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुशीनगर को 47 रनों से हराकर खिताब जीता
– अभय काशी की 88 रनों की पारी और उत्कर्ष के 3 विकेट गोंडा की जीत में अहम साबित हुए
– कुशीनगर सुमित सिंह को “मैन ऑफ द सीरीज” चुना गया
– पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
प्रांजल केसरी
महराजगंज: गोरखपुर जोन की 25वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 30 नवंबर 2024 को महराजगंज में हुआ,जिसमें गोंडा जनपद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 रनों से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा बल्ले से शॉट मारकर किया गया था। इस भव्य आयोजन में 10 जिलों की टीमें पूल “A” और “B” में विभाजित थीं। फाइनल मुकाबले में गोंडा और कुशीनगर की टीमें आमने-सामने थीं। गोंडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 155/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया,जिसमें अभय काशी ने 47 गेंदों में 88 रनों की धमाकेदार पारी खेली और “मैन ऑफ द मैच” का खिताब जीता।

कुशीनगर के गेंदबाज सुमित सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में कुशीनगर की टीम 16.2 ओवर में 108 रनों पर सिमट गई। गोंडा के गेंदबाज उत्कर्ष और सूरज शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर कुशीनगर की बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया। टूर्नामेंट के दौरान कुशीनगर के सुमित सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया,उन्हें “मैन ऑफ द सीरीज” का पुरस्कार मिला।”बेस्ट बैट्समैन”का खिताब कुशीनगर के प्रदीप राय को दिया गया,जबकि गोंडा के अरविंद राय को “बेस्ट बॉलर” घोषित किया गया।

विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया और आयोजन को यादगार बनाया।