लोगों के खोये हुए 151 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द,खिले चेहरे

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा आमजनमानस के खोये हुए मोबाइलों के संबंध में पुलिस कार्यालय/समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल जनपद महराजगंज को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में सर्विलांस सेल के अथक प्रयास से 151 विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया एन्ड्राएड मोबाइल हैन्डसेटों को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल क़ीमत लगभग 27,11,771 रुपये है। बरामद मोबाइल सेटों को पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिनांक 03.02.2025 को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं इस सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
सर्विलांस/पुलिस टीम में उ0नि0 अजीत प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल,उ0नि0 आशीष सिंह,उ0नि0 महेंद्र मिश्रा,कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी शिवानंद पासवान,हेड कांस्टेबल अभिनव सिंह,हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव,हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार राजभर,कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव और कांस्टेबल सूरज गुप्ता द्वारा बरामद किया गया।