पुलिस ने स्कूल में चोरी करने वाले दो चोर को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार


इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
सिंदुरिया,महराजगंज। आवेदक गौरीशंकर गुप्त पुत्र विश्वनाथ गुप्त निवासी ग्राम सेमरा थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज उपस्थित थाना सिन्दुरिया आकर एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी पूर्व लिखित बदस्तखती खुद का बताते हुए बाबत दिनांक 26.10.2024 की रात में रहमान पुत्र इस्तेयाक और विजय चौधरी पुत्र रामसमुझ चौधरी निवासीगण सेमरा थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज के द्वारा उनके विद्यालय से हैड़पम्प व स्कूल कि घटी के द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुoअoसंo-303/24 धारा 303 (2)/317(2) बीएनएस में दिनांक 26.10.2024 को पंजीकृत की गई थी। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा की देखरेख में उoनिo दिलीप कुमार मय टीम हेoकाo फैज खान,काo कन्हैया वर्मा और काo कृष्ण कुमार यादव द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण रहमान पुत्र इस्तेयाक उम्र करीब 30 वर्ष और विजय चौधरी पुत्र रामसमुझ चौधरी उम्र करीब 26 वर्ष निवासीगण सेमरा थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज को सिन्दुरिया से निचलौल मार्ग पर भागाटार से मोरवन जाने वाले मार्ग से दिनांक 27.10.2024 को समय 00.20 बजे गिरफ्तार कर हैडपम्प व स्कूल कि घंटी लोहे की को बरामद करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।