सिद्धार्थनगर
सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो को दिया गया खेल उपकरण


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु नगर पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्रो को दिया गया खेल उपकरण,कपिलवस्तु नगर पंचायत के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों को खेल के उपकरण और वजन तौलने आदि का उपकरण एक किट में दिया गया। जिसमे बच्चो के खेलने कूदने के उपकरण और बच्चो,व्यस्क के तौल करने के उपकरण के यन्त्र आदि थे इससे बच्चो के सारिरिक विकास के साथ साथ उनके वजन मापन कार्य आसानी से होगी। इस किट का वितरण कार्य सीडीपीओ बर्डपुर और अन्य गणमान्य लोगो की उपस्थिति में किया गया।