सिद्धार्थनगर
सड़कों पर विचरण कर ते छुट्टा पशु

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। मार्केट के मुख्य सड़कों पर हमेशा छुट्टा पशु विचरण करते रहते है जिससे प्रत्येक दिन मार्केट के किसी न किसी जगह पर इन पशुओ के वजह से कोई न कोई व्यक्ति हताहत हो ही जाता है लेकिन नगर पालिका को इसकी जानकारी तब होगी जब कोइ भीषण घटना घटित हो जाएगी विगत दो महीने पहले शहर के थाने से सटे मुहल्ले के एक व्यक्ति को घर से बाहर टहलते समय साड़ ने पटक दिया था जिससे वह तुरन्त मर गया तब नगर पालिका ने पशु पकड़ने की गाडी़ शहर के मार्गो पर सप्ताह भर दौड़ाया लेकिन इस समय उसे लग रहा है कि सड़कों पर छुट्टा पशुओ के मार्गो पर टहलने की जानकारी नही है सिद्धार्थ नगर में सरकार लावारिस पशुओ के रहने के लिए गौशाला भी बनवाया है लेकिन उसमे कौन रह रहा है इसकी जानकारी अभी नही मिल पायी है।