अवैध/मिश्रित पेट्रोल टैंकर को पुलिस ने हिरासत में लिया

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
निचलौल,महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष निचलौल गौरव राय कन्नौजिया मय पुलिस बल देखभाल क्षेत्र,रोकथाम जुर्म जरायम,अवैध तस्करी की रोकथाम में थाना क्षेत्र में मामूर थे कि दिनांक 02.02.2025 को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक सफेद टैंकर में अवैध/मिश्रित पेट्रोल पेट्रोल पंप पर देने हेतु ले जाया जा रहा है,इस सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम उ0नि0 रत्नेश कुमार मौर्य,हे0का0 रजनीश सिंह,का0 मनीष सिंह,का0 विवेक कुमार सिंह के साथ उक्त टैंकर को पकड़ कर टैंकर चालक व खलासी से पूछताछ किया गया तो चालक द्वारा बताया गया कि मैं वाहन मालिक अखिलेश कुमार के कहने पर गोरखपुर से टैंकर लेकर महराजगंज निकला था मुझे पता था कि टैंकर में साल्वेट है,जिस अखिलेश कुमार द्वारा बताये गये पेट्रोल पंप पर देना था। टैंकर लेकर मै गोरखुर से नौतनवा गया लेकिन वहा बिक्री नही हो सकी, पुनः मै टैंकर लेकर निचलौल के रास्ते गोरखपुर जा रहा था। जहाँ आप लोगो द्वारा मुझे पकड़ लिया गया। टैंकर व चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक एंव विधिक कार्यवाही हेतु आपूर्ति निरीक्षक इन्द्रभान को अवगत कराया गया,जिनके द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए तहरीर दी गयी, जिनके तहरीर के अधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 041/25 धारा 3/7
आवश्यक वस्तु अधि0 बनाम अखिलेश कुमार गोरखपुर,मो0 उमर पुत्र मो0 अली,साबान पुत्र आबिद अली निवासीगण ग्राम पंचायत कर्णखास,थाना पुरानी बस्ती,जनपद बस्ती के विरुद्ध पंजीकृत कर चालक मो0 उमर पुत्र मो0 अली व खलासी साबान पुत्र आबिद अली को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।