12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। ट्रप के अमेरिक के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की उनसे ये पहली मुलाकात होगी।
यह मुलाकात खास तौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मोदी की अपने प्रिय मित्र ट्रंप से मुलाकात अमेरिका की टैरिफ की धमकियों और अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के बीच हो रही है। ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के एक महीने के अंदर मोदी की अमेरिका यात्रा पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं।
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हाे रही इस द्विपक्षीय बैठक में आव्रजन,सुरक्षा और व्यापार सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
मोदी की अमेरिका यात्रा के बारे में बात करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि मोदी ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद अमेरिका के साथ जुड़ने वाले शुरुआती वैश्विक नेताओं में से एक होंगे। उन्होंने बताया अमेरिका में ट्रंप के नए प्रशासन के पदभार ग्रहण करने के बमुश्किल तीन सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री को अमेरिका की यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है,भारत-अमेरिका की पार्टनरशिप के लिए अहम है।