सिद्धार्थनगर
पुलिस चेकिंग के दौरान कार में मिली नकली शराब बनाने के रसायन और बोतल के ढक्कन


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जिले के उसका थाना अंतर्गत आबकारी और पुलिस के संयुक्त चेकिंग के दौरान धानी से उसका मार्ग पर दिनांक 07/ 08 की रात्रि के समय एक गाडी़ मे चेकिंग के दौरान काफी मात्रा मे नकली शराब बनाने के रसायन और बोतल के ढक्कन मिले वाहन मे बैठे लोगो को पुलिस कस्टडी मे लेकर पूछताछ कर ही है।