शराब की दुकान से हुई चोरी का हुआ सफल अनावरण,आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम उ0नि0 मनोज कुमार यादव,उ0नि0 अजय कुमार सिंह,हे0का0 सत्येन्द्र चौधरी,का0 संदीप कुमार द्वारा दिनांक 07.02.2025 को पुरैना खण्डी चौरा सब्जी मण्डी के शराब के ठेके के मुनीब की मोटरसाइकिल से शराब की पुरे दिन का कलेक्शन रुपया 1,38,600 रुपये चोरी करने के मामले में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 52/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम दो अज्ञात से सम्बन्धित अज्ञात चोरो व चोरी गये रुपयो की तलाश के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन,वादी मुकदमा व आसपास के लोगो के बयानात से प्रकाश में आये अभियुक्तगण तरुन कुमार पुत्र राजकुमार भारती निवासी परसागिदही थाना घुघली जनपद महराजगंज व राहुल पाण्डेय पुत्र रविन्द्र पाण्डेय निवासी हरखपुरा टोला सोनवरसा थाना घुघली महराजगंज की तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 08.02.2025 को सूचना के आधार पर गोपाला टोला करमहा धूस बागीचे से तरुन कुमार पुत्र राजकुमार भारती निवासी परसागिदही थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित चोरी गये 1,38,600 रुपये बरामद हुआ। अभियुक्त राहुल पाण्डेय पुत्र रविन्द्र पाण्डेय की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।