मुसहर बस्तियों में शासन की सभी योजनाओं का मिलेगा लाभ-डीएम


संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद प्रदेश की बदहाल मुसहर बस्तियों में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले एक महीने में जनपद के 37 मुसहर टोलों में केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत निचलौल,सिसवा, मिठौरा,लक्ष्मीपुर और घुघली ब्लॉक में रहने वाले मुसहर समुदाय के 393 लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,निराश्रित महिला पेंशन,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक बाल योजना जैसे पांच प्रमुख सरकारी योजनाओं के तहत सहायता प्रदान की गई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि इन सभी लाभार्थियों को सेफ्टी नेट में शामिल कर जल्द ही उन्हें सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन और निराश्रित पेंशन के तहत 95% लाभार्थियों को अब लाभ मिलने लगा है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने राज्य और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से इन बस्तियों में विकास की लहर दौड़ाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। आगामी दिनों में वनटांगिया गांव समेत अन्य सभी टोलों में भी इस प्रकार के अभियान चलाकर सभी लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।