प्रयागराज में एकादशी पर करोड़ो लोगो ने किया स्नान,रात के 2 बजे भी लगी रही वाहनों की लम्बी कतार

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
प्रयागराज। कल एकादशी पर 1.32 करोड़ दर्शनार्थी प्रयागराज पहुंचे। उसको लेकर काशी और अयोध्या की ओर भी वाहनों का काफी दबाव बना हुआ है। संभवतः अब 26 तक यही स्थिति रहेगी। नदियों को सागर में मिलते सुना होगा,अब तो’सनातनियों का महासागर नदियों से मिलने के लिए चला आ रहा है। बनारस शहर में कल से ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा हो गया है। पुलिस आयुक्त ने कल यूपी 65 वाले वाहनों को छोड़ कर अन्य वाहनों को पुरानी व्यवस्था के अनुसार बाहर ही रोकने का आदेश दिया,तब जाकर स्थिति कुछ हद तक सामान्य हुई। हालांकि,इसके बावजूद कल शहर में वाहनों का भारी दबाव रहा। हाईवे की प्रयागराज से वाराणसी लेन तो कई जगह चोक रही।प्रयागराज,काशी,अयोध्या,गया और नैमिषारण्य (सीतापुर) क्रमशः ओवरलोडेड हैं।: इसके बाद ही चित्रकूट और मैहर में भी काफी दबाव दिख रहा है।