इंकलाबी नौजवान सभा ने निकाली संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा

संवाददाता दुर्गेश प्रजापति
कोठीभार। थाना क्षेत्र अंतर्गत इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा जारी संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा रविवार को ग्राम सभा सोनबरसा से शुरू किया गया। ग्राम सभा हरपुर पकड़ी(घीवहा),बेलवाघाट,चैनपुर बनहवा टोला होते हुए ग्राम सभा रजवल में पंचायत भवन पर नुक्कड़ सभा के बाद समाप्त किया गया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य संजय निषाद ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया और संविधान के ऊपर हो रहे हमले के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए का0 संजय निषाद ने कहा कि मोदी के बुल्डोजर राज में डा0 भीमराव अम्बेडकर और शहीद-ए-आजम भगतसिंह और अधिक प्रासंगिक हो गये हैं। इसलिए हमें फासीवाद को नेस्तनाबूद करने के लिए डा0 अम्बेडकर और भगतसिंह की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा विभिन्न रूपों में पूरे देश में भाकपा माले और इंकलाबी नौजवान सभा,अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के बैनर तले संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा निकला जा रहा है वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह संसद के अन्दर गृहमंत्री अमितशाह ने बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किये हैं उससे पूरा देश आहत है।अमित शाह इस्तीफा दो के नारें लगाए गए। संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा में संदीप सर,हरीश भारतीय,मनीष कुमार,रामउग्रह निषाद,गौरव ओझा,मोहन पासवान,अमरावती भारतीय,अर्जित निषाद,मुबारक अली,अखिलेश,रामलखन,विद्या सागर,नरेश साधु,अंश कुमार आदि दो सौ के संख्या में लोग शामिल रहें।