गोरखपुर

पुलिस नहीं कर रही बरामद,मां ने बेटी के प्रेमी पर लगाया हत्या कर लाश गायब करने का आरोप

Spread the love




ब्यूरो चीफ गणेश यादव  
गोरखपुर: कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज उर्फ हरनाम पुर टोला रामनगर निवासी बिन्दा देवी ने आशंका जताते हुए बेटी के प्रेमी पर अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर अभियुक्तों के प्रति उदासीनता बरतने की शिकायत एस एस पी गोरखपुर से कर बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है। शनिवार को थानाध्यक्ष को दिये गये प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उसकी बेटी गांव के निकट सोमहिया बाजार में सिलाई कढ़ाई सीखने के लिए 18 जनवरी को सुबह घर से निकली और देर रात तक वापस नहीं आई तो मां बिन्दा देवी ने मछली गांव पुलिस चौकी पर सूचना दी, जिसपर चौकी प्रभारी ने बिन्दा देवी को पास पड़ोस में पता करने की बात कहकर वापस कर दिया। बिन्दा देवी के अनुसार दो दिन बाद उसे पता चला कि पनियरा थाना क्षेत्र के रतनपुरा,मंसूर गंज खुर्द निवासी  मोनू पुत्र लाले प्रसाद नामक एक युवक ने उसकी लड़की को किसी गाड़ी में बहला फुसलाकर जबरन उठा कर लेकर फरार हो गया है जिसकी लिखित सूचना 20 जनवरी को चौकी प्रभारी को देकर कारवाई की मांग किया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बाद में 27 जनवरी  में मामले के दबाव को देखते हुए कैम्पियरगंज पुलिस ने बमुश्किल गुमशुदगी दर्ज करने को तैयार हुई और तहरीर लिखा कर गुमशुदगी दर्ज कर लिया।

बिन्दा देवी ने बताया कि जब वह पुनः 6 फरवरी को पुलिस के पास गयी तो चौकी प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह ने एक स्टैम्प पेपर पर इकरार नामा की फोटो कॉपी बिन्दा देवी को देकर कहा कि तुम्हारी लड़की ने कोर्ट में शादी कर लिया है यह कोर्ट मैरिज का कागज है और यह वही कागज है। बिन्दा देवी ने लड़की को थाने पर बुलाकर लड़की से मिलवाने की गुहार लगाई तो चौकी इंचार्ज ने उसे लडके के घर जाकर मिलने की बात कही।उस स्टाम्प पेपर के पते पर जब रतनपुरा मंसूर गंज खुर्द पहुंची और बेटी से मुलाकात कराने की बात कही तो उस घर पर मौजूद आरोपी की मां ने कहा कि तुम्हारी बेटी को मेरा लड़का मोनू शादी करने को भगाकर लेकर आया लेकिन उसकी अचानक तबियत खराब हो गई जिससे उसकी मौत हो गई है। बिन्दा देवी ने कहा कि तुम लोगों ने मुझे या पुलिस को क्यों नहीं बताया तो वह दरवाजा बंद कर लिया। अब बिन्दा फिर कैम्पियरगंज थाने दार को 8 फरवरी शनिवार को बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है। लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और उल्टे मुझे धमका रही है। बिन्दा देवी ने कहा कि हमने इस कागज को वकील साहब को दिखाया तो उन्होंने कहा कि यह कोर्ट के शादी का कागज नहीं है।

बिन्दा देवी का कहना है कि यदि मेरी लड़की से मोनू ने कोर्ट मैरिज कर शादी कर ली है तो कम से कम मेरी बेटी से मुलाकात करवा दे अगर वह उसके साथ ही रहना चहेगी तो वह खुद उसकी शादी रीति रिवाज से करने को तैयार हैं लेकिन पुलिस की उदासीनता और एक पक्षीय कार्रवाई एवं उदासीनता बरतने से मेरी बेटी को बरामद नहीं किया गया और नहीं उसे मेरे सामने लाया गया,अब उसके बीमार हो कर मर जाने की बात आरोपी युवक की मां कह रही है जिससे मुझे संदेह नहीं बल्कि विश्वास है कि मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी की हत्या कर शव गायब कर दिया गया है और जाली कागज़ पुलिस को देकर मामले को आरोपी और पुलिस छुपाने में जुटी हुई है।बिन्दा देवी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी से मिलेगी और बेटी को बरामद कर सामने लाने की गुहार लगायेगी और यदि मेरी बेटी को पुलिस बरामद नहीं करती है तो समुचित मुकदमा दर्ज कर आरोपी एवं उसके परिवारवालों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!