कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने रची झूठी लूट की साज़िश,पुलिस ने चालाकी की बेनकाब

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा लूट की झूठी सूचना देने का मामला सामने आया है। कटैया निवासी राज यादव पुत्र साधुशरण यादव ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की,लेकिन सख्त पूछताछ में उसकी चालाकी बेनकाब हो गई। राज यादव ने सोमवार शाम करीब 5 बजे फिनो पेमेंट बैंक महराजगंज से 80 हजार रुपये निकाले और घर जाने के लिए निकला। लेकिन जब वह कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवनिया टोला अशोकवा के पास पहुँचा,तो उसने अपने मित्र शिवम् को मोबाइल और पैसे देकर भगा दिया। इसके बाद राज यादव ने पुलिस को फोन कर लूट की झूठी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय,बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार और अरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने राज यादव को कोतवाली लाकर पूछताछ की,लेकिन वह शराब के नशे में था और पुलिस को देर रात तक गुमराह करता रहा। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की,तो उसने कबूल किया कि उसने लूट की झूठी कहानी बनाई थी और रुपये व मोबाइल अपने मित्र शिवम् को सौंप दिए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि राज यादव द्वारा झूठी सूचना देने का मामला सामने आया है। पुलिस अब शिवम् की तलाश कर रही है,ताकि रुपये और मोबाइल बरामद किए जा सकें। इस घटना ने झूठी शिकायत देकर पुलिस को गुमराह करने के मामलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।