उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की गई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। जनपद में आयोजित राजस्व कार्यों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ने की,जिसमें राजस्व से जुड़े विभिन्न विषयों की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रमुख रूप से सीएम डैशबोर्ड, डिजिटल क्रॉस सर्वे,सीमा स्तंभों की पुनः स्थापना,अंश निर्धारण एवं अंश सुधार,रियल टाइम खतौनी,फार्मर रजिस्ट्री,ई-खसरा,कृषक दुर्घटना,आपदा सहायता,मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता और आईजीआरएस से जुड़े मामलों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कुछ लेखपाल अपने कार्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं और समयबद्ध ढंग से कार्यों का निष्पादन नहीं कर रहे हैं। इस लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए लेखपाल जनकराज,अंबरीश पाण्डेय,महिमा,शीला चौधरी,प्रशांत मणि,दीपक सिंह,अंजनी कुमार गुप्ता एवं रुद्र प्रताप का मई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया गया है। साथ ही,इनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकताओं को नजरअंदाज करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि आपदा राहत,कृषक दुर्घटना एवं मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत प्राप्त मामलों की समयबद्ध रिपोर्टिंग अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही अब क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी एवं विवेक श्रीवास्तव,सभी राजस्व निरीक्षक और लेखपाल उपस्थित रहे। बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक शीघ्र पहुँचाने के लिए राजस्व विभाग की जिम्मेदारी अहम है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को स्वीकार नहीं किया जाएगा।