यातायात माह का हुआ समापन; एडिशनल एसपी द्वारा जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


प्रांजल केसरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी यातायात अनुज कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह थानाध्यक्ष कोतवाली व प्रभारी यातायात अरुणेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा यातायात माह-नवम्बर 2024 के समापन के दौरान सक्सेना चौराहे से एनसीसी के बच्चों की जन जागरुकता रैली के माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। साथ ही समापन कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आय़े छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा यातायात जागरुकता को लेकर अपने विचार व्यक्त किये गये। स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मान चिन्ह प्रदान किये गये। समापन के दौरान ही जिन व्यक्तियों द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जा रहा था उन्हें गुलाब का फूल व जिनके द्वारा हेल्मेट नही लगाये गये थे उन्हे हेलमेट प्रदान करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी। निरन्तर जागरुकता अभियान चलाया जायेगा।

यातायात माह 01,नवम्बर,2024 से 30.11.2024 के दौरान यातायात/जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी जागरुकता/चालान की कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
• समस्त ई-रिक्शा,आटो चालक,पिकप चालक,ट्रक चालक,बस चालक को जागरुक किया गया कि कोहरे के समय फोग लाईट का प्रयोग करें व ओवर स्पीड वाहन न चलाये।
• बच्चो को ट्रेफिक लाइट,जेब्रा क्रसिंग,स्टाप लाइन के बारे में जानकारी दी गयी व छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि अट्ठारह वर्ष से कम आयु में वाहन न चलायें।
• यातायात माह के दौरान ट्रेक्टर ट्राली व पिकप पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया।
• स्कूल वाहनो के फसर्ट एड किट,फायर किट व वाहन से सम्बन्धित फिटनेस व ड्राईवर का लाइसेन्स चेक किया गया व जागरुक किया गया।
• नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को जागरुक किया गया।
• त्यौहार/साप्ताहिक बाजारो मे जाकर लाउडहेलर के माध्यम से आमजनमानस को यातायात नियमो के बारे मे जागरुक किया गया।
• आम जनमानस को जागरुक किया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को आस्पाताल पहुचाये व सरकार द्वारा 5000 ईनाम पाये नेक व्यक्ति कहलाये।

चालान/शमन शुल्क की कार्यवाही-
1.बिना हेल्मेट का चालान– 2780 शमन शुल्क-2780000
2.शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरुध्द-23 शमन शुल्क-230000
3.बिना सीट बेल्ट-152,शमन शुल्क-152000
4.मोबाइल का प्रयोग करने वाले के विरुद्ध-21,शमन शुल्क-21000
5.गलत दिशा-322,शमन शुल्क-644000
6.खतरनाक तरीके से वाहन चलाना-25,शमन शुल्क-125000
7.तीन सवारी -376 शमन शुल्क-376000
8.ओवर स्पीड -30,शमन शुल्क-190000
9.नाबालिक वाहन चालक -3,शमन शुल्क-30000
10.बिना बीमा-388,शमन शुल्क-800000
11. प्रदुषण-103,शमन शुल्क-410000
12.बिना लाइसेन्स-1050,शमन शुल्क-594000
13.प्रेशर हार्न -15 शमन शुल्क-150000
14.जाति सूचक शब्द/चिन्ह-288-शमन शुल्क -131000