महराजगंज

बाल वैज्ञानिकों ने जीवनपयोगी मॉडलों का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Spread the love

नन्हे वैज्ञानिकों की प्रतिभाओ पर लोग हुए चकित,







मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। आधुनिक युग विज्ञान का युग है,हमारी आंखें जहां तक भी देख सकती हैं हमें विज्ञान ही दिखाई देता है। यह विज्ञान ही है जिसने लोगों के मन से अंधविश्वास को हटा दिया है क्योंकि यह सत्यापित तथ्यों, सिद्धांतों और नियमों पर आधारित है जिसका उद्देश्य छात्रों में जिज्ञासा,वैज्ञानिक स्वभाव और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। विज्ञान में सभी गतिविधियाँ एक विशिष्ट उद्देश्य से की जाती हैं जो विश्वसनीय और वैध तरीकों से साक्ष्य को एकत्र कर विभिन्न आयामो को नियंत्रित करके सभी को सत्य समर्पित करती है।
छात्रों द्वारा किए गए वैज्ञानिक नवाचारों,विचारों और परियोजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए ही विज्ञान प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। विज्ञान प्रदर्शनी के इसी क्रम में जनपद महराजगंज सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में’स्टेम ओडिसी एक्सबिजन’का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पहल संस्था के अध्यक्ष अवधेश चौबे, आर०पी०आई०सी०के प्रबंधक पंकज तिवारी,प्रधानाचार्य विवेक चौरसिया,सत्यप्रकाश तिवारी,सेंट जोसेफ स्कूल महराजगंज के प्रबंधक सी०जे०थॉमस व चोखराज के प्रधानाचार्य ने किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के नन्हे विद्यार्थीयों ने 1100 से भी अधिक मॉडल बनाया था जिसकी रियल लाइफ में बहुत ही अहम भूमिका है। विज्ञान प्रदर्शनी में मेडिकल हेल्थ हेल्प,विक्रम लैंडर,राकेट,महाकुंभ का संगम सहित मेला,हाइड्रो पोनिक फार्मिंग,किड्स जोन इलेक्ट्रिक ट्रेन,एयर पोलूशन,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,रेनबो,सोलर हाउस,वोल्कानो,न्यूटन डिस्क,रोटेशन ऑफ डे टु नाइट,मंकी गन,होलोग्राम,हाइड्रो इलेक्ट्रिक जनरेटर,वाटर ट्रीटमेंट प्लांट,लाइफ साइकिल ऑफ स्टार,सोलर टाउन,स्ट्रक्चर ऑफ हार्ट,मॉडल ऑफ हीमोडायलिसिस,हाइड्रोलिक ब्रिज, कंसीक्वेंसेस ऑफ ग्लोबल वार्मिंग,लाई फाई,फ्री एनर्जी सोर्स,डिफरेंट टाइप आफ सॉयल इन इंडिया ,इलेक्ट्रोप्लाटिंग रोडवेज सेफ्टी लाइट,नेशनल पार्क इन इंडिया,अर्थक्वेक,त्रेतायुग,बड़ी सी बॉडी,अलार्म व पेरीलीस्कोप सहित तमाम अन्य मॉडल नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए थे। सभी विद्यार्थी अपने द्वारा बनाए गए मॉडलों के बारे में आए हुए अतिथियों को रियल लाइफ एप्लीकेशन के साथ अच्छे ढंग से समझा रहे थे। विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ,प्रबंधक विंसी जोसेफ, प्रधानाचार्य बैजू चेरियन,अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र,ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेमसागर चौबे,मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडेय,टीचर सेक्रेटरी धनंजय मिश्र व उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह ने आए हुए सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया। इस भव्य आयोजन के अवसर पर विद्यालय के नन्हे वैज्ञानिकों के साथ समस्त पत्रकार बंधु,नगर के गणमान्य लोग,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र, राधेश्याम,संजीव सर,एबी सर,सिन्सी पीटर,वर्षा जायसवाल,फणींद्र मिश्र,संतोष वर्मा,अनिल पांडे,प्रह्लाद प्रसाद,अजीत बारीक,नमिता मिश्रा अमृता पाठक,पुंडरीक गुप्ता,सतीश त्रिपाठी,दीप्ति बारीक,गंगा दुबे, रवीना,मनोरमा गुप्ता,संतोष तिवारी,राजकुमार सिंह,दीपू सर,सतीश सर,सीजा,श्रुति,वीरेंद्र त्रिपाठी,भुआल गुप्ता,अशोक प्रजापति,प्रदीप रौनियार,ललितेश गुप्ता,अशोक पांडेय,अनूप रौनियार,ओम प्रकाश वर्मा,रंजना तिवारी,पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव,संजय गुप्ता,तमजीद अली,मनोज सर,बिनसि चाको,अवनीश मिश्रा,पीयूष त्रिपाठी,नितेश श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के समस्त परिचायक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में अदिति मिश्रा,राधा वर्मा,अनुकल्प मिश्र,आदित्य चौबे,स्वेनी चौबे,अर्पिता विश्वकर्मा,सृष्टि पाण्डेय,यशी पाण्डेय,गौरी सिंह,महवीस जिया,सानिया रैनी,खुशी गुप्ता,कविश केडिया,आर्यन सिंह,दीपांशु मधेशिया,अमित यादव,अदिति सिंह,सौम्या तिवारी,वरद जायसवाल,भीष्म प्रताप यादव,परिधि जायसवाल,खुशी गुप्ता, जोया,अनम,पुरमेश्वर,अनमोल जायसवाल,अंशिका, मीनाक्षी चौबे,सृजन्या सिंह व वर्षा सिंह सहित अन्य तमाम विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!