चौक पुलिस ने अपहृता लड़की को बरामद कर वन स्टाप सेन्टर भेजा

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चौक पुलिस उ0नि0 परशुराम सिंह मय हमराह का0 विजय यादव व म0का0 प्रिया भारती द्वारा आज दिनांक 05.07.2025 को मु0अ0सं0 158/2025 धारा 137 (2) बीएनएस से सम्बंधित अपहृता अंशू कुमारी पुत्री दिग्विजयनाथ ग्राम करौता थाना चौक जनपद महराजगंज की बरामदगी हेतु टीम बनाकर बादस्तुर पतारसी सुरागरसी कर अपहृता उपरोक्त को आज दिनांक 05.07.2025 को समय 17.55 बजे ओबरी चौराह करौता मार्ग से सकुलशल बरामद कर परिजन को सूचना देते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु वन स्टाप सेन्टर महराजगंज भेजा गया।