सड़क हादसा: बाइक व पिकप की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। घुघली-सिसवा मुख्य मार्ग पर स्थित बन्दी पेट्रोल पम्प के पास देर शाम बाइक व पिकप की भिड़ंत हो गई,जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोठीभार थाना क्षेत्र के गांव मुंडेरी चौबे निवासी बलवन्त पुत्र अवधेश रविवार देर शाम को बाइक से किसी काम से जा रहा था तभी अचानक बन्दी-मटियरिया के बीच स्थित पेट्रोल पम्प के पास सामने से आ रही पिकप से जोरदार भिड़ंत हो गया। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में मौजूद लोगों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा भिजवाया जहाँ चिकित्सकों ने बलवन्त को मृत घोषित कर दिया। खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी घर भेज दिया है। पिकप चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने पिकप को अपने कब्जे में ले लिया है। कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।