महराजगंज

आधुनिक भारत के जनक थे प्रोफेसर सी वी रमन

Spread the love






मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज।क्षेत्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी केंद्र गोरखपुर की ओर से नोबेल पुरस्कार विजेता सर सीवी रमन के जन्म दिवस के उपलक्ष में विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम सिसवा मुंशी स्थित रफीउल्लाह इस्लामिया इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर सीवी रमन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तथा मुख्य अतिथि राम नारायण मिश्र ने सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया की आजादी के पूर्व चंद्रशेखर वेंकटरमन जी ने रमन प्रभाव की खोज किया तथा 1930 में उन्हें भौतिक विज्ञान का नोबेल  प्रदान किया गया,प्रोफेसर व रमन आधुनिक भारत के निर्माता थे।
जिला विज्ञान क्लब महराजगंज के विमल कुमार पांडेय ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है और आज हम विकसित देशों को अपना हथियार बेच रहे हैं तथा विकसित देशों के प्रक्षेपास्त्र का प्रक्षेपण अपने देश के लॉन्चिंग पैड के माध्यम से किया जा रहा है यह देश के लिए गौरव का विषय है।
विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार मिश्रा ने अवगत कराया की विद्यार्थियों के मध्य जागरूकता करने का उद्देश्य यह है कि विज्ञान की छोटी-छोटी बातों को सीखें और अपने जीवन में उतर करके सीवी रमन जैसे महान वैज्ञानिक बने।
विज्ञान संचारक रोहित गुप्ता ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वजीऊर्रहमान,द्वितीय स्थान पूजा यादव तथा तृतीय स्थान सोनी कनौजिया को प्राप्त हुआ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुमारी गरिमा चौधरी को प्रथम,अवनीश पटेल को द्वितीय,एवं रागिनी कनौजिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर इंद्रदेव,अवनीश,संगम यादव,अल्तमश,प्रिया यादव,पूजा साहनी,मनदीप यादव,मरियम खातून,निशा प्रजापति,चांदनी साहनी,राजनाथ,रजिया,अंशिका,रंजन यादव,शिवम मोदनवाल,सुमैया खातून,महिमा यादव,नेमा खातून,प्रिया यादव,अभय यादव,गोल्डी कनौजिया,अलीशा खातून को बेहतर प्रदर्शन के लिए मेडल पहनकर सम्मानित किया गया ।
रफीउल्लाह इस्लामिया के प्रबंधक तूफेल अहमद ने इस आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार,सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!