महराजगंज

अपने-अपने तहसीलों में स्थित तटबंधों का स्थलीय निरीक्षण करें सभी एसडीएमः जिलाधिकारी

Spread the love




ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप एवं जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण महराजगंज की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग द्वारा जनपद में बाढ़ से पूर्व तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष एक विस्तृत कार्ययोजना का पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी ने जनपद की प्रमुख नदियों पर बने तटबंधों के मरम्मत एवं रखरखाव के बाबत जानकारी लेते हुए सिंचाई विभाग एवं समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले तटबंधों निरीक्षण कर तटबंधों की अद्यतन स्थिति पर अपनी आख्या एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि जनपद में कुल 20 तटबंधों के समुचित निगरानी हेतु एक-एक नोडल अधिकारी नामित करें,ताकि बाढ़ एवं आपदा के समय उनसे तत्काल जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वितीय को निर्देशित किया कि बाढ़ के समय जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर बाढ़ नियंत्रण कक्षों की स्थापना करें,साथ ही बाढ़ क्षेत्रों में अपने एसडीओ/जेई के अस्थायी मुख्यालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं,जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने समस्त तटबंधों के रेनकट,रैटहोल आदि की मरम्मत बरसात से पूर्व करने हेतु निर्देशित किया। साथ राहत शिविरों को ऊंचाई वाले स्थानों पर स्थापित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को नदियों व नालों के सिल्ट की गुणवत्तापूर्ण सफाई का निर्देश दिया,ताकि उनमें पानी का प्रवाह आसानी से हो सके। उन्होंने सभी तहसीलदार को निर्देशित किया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामसभा के संभ्रांत व्यक्तियों एवं ग्राम प्रधानों के मोबाईल नंबर को संरक्षित रखे,ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु स्थानीय/ग्रामसभा में उपलब्ध संसाधनों जैसे ट्रैक्टर ट्राली,जेसीबी,क्रेन आदि का उपयोग त्वरित व सुलभतरीके से किया जा सके। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने अन्य विभागीय अधिकारियों के दायित्वों के निर्वहन हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्त तैयारिया पूर्ण रखें। उन्होंने एनएच को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क के दोनों तरफ के नालों को ह्यूम पाइप अथवा नाली से जोड़ने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें,जिससे जल निकासी आसानी हो सके और जल जमाव की स्थित पैदा न हो। बाढ़ सुरक्षा चौकियों के निर्धारण,नालों की सफाई गांवों एवं आश्रय स्थलों पर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने,एंबुलेंस,साफ सफाई,शुद्ध पेयजल व खाद्यान्न की व्यवस्था,पशुओं के टीकाकरण,नावों एवं गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी पूर्ण करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ एवं आपदा के समय शिथिलता मिलने पर जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र,एडीएम डॉ० प्रशांत कुमार,सीएमओ डॉ० श्रीकांत शुक्ला,पीडी रामदरश चौधरी सहित जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!