Crime Newsबरगदवामहराजगंज
पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण मे थाना बरगदवा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 957/2010 धारा 363,366,376 भादवि वारंटी गुलाब नबी उर्फ गुलाम नवी पुत्र गफूर निवासी पिपरा मुण्डेरी टोला अशोगवा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज उम्र करीब 30 वर्ष व घुघली पुलिस द्वारा एनबीडब्ल्यू मु0नं0 512/2020 धारा 128 सीआरपीसी इशा मोहम्मद पुत्र इम्तियाज निवासी घुघली बुजुर्ग टोला चैनपुर थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 40 वर्ष न्यायालय से निर्गत वारंट मे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।