09 वर्षीय गुमशुदा बालक को पुलिस ने किया बरामद

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
फरेंदा। थाना स्थानीय फरेन्दा पर वादी सरोज शर्मा पुत्र स्व0 जमुना शर्मा नि0 रतनपुरवा थाना फरेन्दा खुर्द थाना फरेन्दा,जनपद महराजगंज द्वारा एक लिखित तहरीर दिया गया और अवगत कराया गया कि उनका लड़का 09 वर्ष आकाश शर्मा दिनांक 11.02.2025 को शाम को 04.30 बजे खेलने गया था और अभी तक वापस नही आया के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 36/2025 धारा 137 (2) बीएनएस पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरुद्ध कुमार के कुशल दिशा-निर्देशन में थाना फरेन्दा पर अपृहत 09 वर्षीय बालक आकाश शर्मा की बरामदगी हेतु थाना स्थानीय पर टीम गठित कर तलाश की गयी और उक्त बालक की बरामदगी 04 घंटे के अन्दर की गयी। उक्त बाल को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष फरेन्दा प्रशांत पाठक,उ0नि0 मनीष कुमार राम,उ0नि0 अख्तर आलम,का0 सुजीत कुमार शामिल रहे।