ठूठीबारी - गड़ौरा बाजार - ईटहिया
युवा समाजसेवी छात्र सुनील चौधरी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को दी विनम्र श्रद्धांजलि

संपादक नागेश्वर चौधरी
ठूठीबारी। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि। यह हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था,जिसमें हमारे देश के लगभग 40 जवान शहीद हुए थे। यह हमला न केवल हमारे देश के लिए,बल्कि पूरे विश्व के लिए एक बड़ा आघात था। आज,हम उन वीर सपूतों को याद करते हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा की। उनकी शहादत को हम कभी नहीं भूल सकते। हम उनके परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। हमारे देश के लिए शहीद हुए उन वीर सपूतों को हमारा सलाम। इस मौके पर समाजसेवी छात्र विनय मोदनवाल,अनुज,अंश,गाबू,हिमांशु,आसिफ,अंश कसौधन उपस्थित रहें।