महराजगंज

महराजगंज में अभाविप ने फाल्गुनोत्सव होली मिलन समारोह का किया आयोजन

Spread the love

  

इन्द्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो प्रांजल केसरी न्यूज
महराजगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महराजगंज के द्वारा होली के पवित्र त्यौहार के शुभ अवसर पर महराजगंज नगर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में फाल्गुनोत्सव होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिद्धार्थनगर विभाग के विभाग प्रचारक राजीव नयन, मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी महराजगंज के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि के रूप जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
समस्त अतिथियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय ने उद्बोधन में कहा कि भारतीय सनातन में त्योहारों का बड़ा महत्व है और ख़ास कर होली का जो प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक राजीव नयन ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् वह संगठन है जो समाज को बड़े बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को एक से स्थान पर एकत्रित करके सौहार्द और समन्वय स्थापित करने का काम करती है और उसी प्रकार हिंदुओं का पवित्र त्यौहार ये होली है जो बंधुत्व और आपसी प्रेम का प्रतीक है जो हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है और पूरे विश्व को एक बड़ा संदेश देने का काम करता है भारतीय सनातन संस्कृति का प्रत्येक त्योहार विश्व को एक प्रेरक संदेश देता है जिसे सिर्फ भारत ही नहीं अपितु पूरा विश्व इसे स्वीकारा है और शिरोधार्य किया है और भारतीय सनातन संस्कृति,परंपरा का ध्वज पताका आज विश्व पटल पर लहरा रहा है,फाल्गुनोत्सव का यह कार्यक्रम पूरे महराजगंज के बंधुओं में समरसता और आत्मीय भाव भरने का कार्य किया है। कार्यक्रम में राहुल,शिवम्,संगम मणि,अंकित रौनियार,अभय पटेल,रत्नेश,अभिषेक,अक्षत,ई.अविनाश,अभिषेक श्रीवास्तव,रागिनी यादव,शिवानी,सन्नी गुप्ता,सुमित श्रीवास्तव,प्रिंस, निखिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!